पूर्णिया: बिहार दिवस पर आगामी 22 मार्च को पटना के गांधी मैदान
में प्रस्तावित शिक्षा विभाग के कार्यक्रम में पूर्णिया के विज्ञानी बच्चे अपनी प्रतिभा
का प्रदर्शन करेंगे। इस आयोजन में विभागीय कार्यों के प्रदर्शन के लिए शिक्षा विभाग
को पवेलियन बनाया गया है जिसमें विभिन्न गतिविधियों के बीच गणित एवं विज्ञान प्रदर्शनी
लगाई जानी है। जिले के उच्च विद्यालय धमदाहा का छात्र पीयूष कुमार एवं मार्गदर्शक विज्ञान
शिक्षक संतोष कुमार का चयन किया गया है। उपलब्ध जानकारी के अनुसार, यह प्रदर्शनी बिहार
दिवस के अवसर पर 22 से 24 मार्च के बीच शिक्षा पवेलियन के जर्मन हैंगर एरिया 4 में
लगेगी. इसमें साइंस फॉर सोसाइटी, पूर्वी भारत विज्ञान मेला, बाल विज्ञानशोध कार्यक्रम
एवं मंत्रा सोशल सर्विसेज द्वारा आयोजित पी बी एल मेला में चयनित प्रदर्श शामिल होंगे।
यही वह अवसर होगा जब गाइड शिक्षक संतोष कुमार के मार्गदर्शन में विज्ञानी छात्र पियूष
अपनी विज्ञान प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। याद रहे कि इससे पहले पीयूष कुमार बाल विज्ञान
शोध कार्यक्रम के अंतर्गत 31 वीं राष्ट्रीय स्तर बाल विज्ञान कांग्रेस के राष्ट्रीय
सम्मेलन भोपाल में बीते जनवरी माह में भाग ले चुके हैं। इस चयन से पूरे जिले के लोग
गौरवान्वित हैं। जिला साइंस फॉर सोसाइटी की जिला समन्वयक रीता सिन्हा, एकेडमिक कोऑर्डिनेटर
आलोक कुमार, युवा वैज्ञानिक सत्यम कुमार, सर्व शिक्षा अभियान पदाधिकारी कौशल कुमार,
सहायक नौशाद आलम, दीपक कुमार, शिक्षा विद प्रमोद जायसवाल आदि ने बधाई दी है।
बिहार दिवस पर पटना में दिखेगा पूर्णिया के वैज्ञानिक बच्चों का जलवा

Recent Comments