पूर्णिया: नगर निगम क्षेत्र के
वार्ड संख्या 29 में बुधवार को समाजसेवी जितेंद्र यादव ने महापौर विभा कुमारी के दिशा-निर्देश
पर दौरा किया। इस दौरान उनके साथ वार्ड पार्षद मुसर्रत जहां, पार्षद
प्रतिनिधि महफूज आलम, समाजसेवी मनोज साह, पूर्व पार्षद नीतू दा, मुरारी झा, दिलीप चौधरी सहित कई स्थानीय एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे। दौरे के दौरान श्री
यादव ने वार्ड की जनता से सीधा संवाद किया और सड़क तथा नाला से संबंधित समस्याओं
की जानकारी ली।
स्थानीय लोगों ने श्री यादव को बताया कि क्षेत्र में सड़कों की स्थिति खराब है
और नालों की सफाई समय पर नहीं हो रही, जिससे बरसात के दिनों में
जलजमाव की समस्या गंभीर हो जाती है। जनता की बातों को गंभीरता से सुनते हुए श्री
यादव ने मौके की वस्तुस्थिति को तुरंत महापौर विभा कुमारी को अवगत कराया और समाधान
हेतु आवश्यक कार्रवाई की बात कही।
जितेंद्र यादव ने लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि महापौर विभा कुमारी पूरे
नगर निगम क्षेत्र में विकास कार्यों को समान रूप से संचालित कर रही हैं। उन्होंने
कहा कि शहरवासियों की सुविधा और बेहतरी ही नगर निगम का प्रमुख उद्देश्य है। “आप लोग निश्चिंत रहें, शहर का
सर्वांगीण विकास ही हमारा लक्ष्य है,” उन्होंने कहा।
श्री यादव ने यह भी कहा कि नगर निगम प्रशासन सड़क, नाला, बिजली
और सफाई जैसी बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। फिर भी, यदि
किसी क्षेत्र से शिकायत प्राप्त होती है तो उस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए समस्या
का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है।
इस मौके पर उपस्थित वार्ड पार्षद मुसर्रत जहां ने भी लोगों को आश्वस्त किया कि
जल्द ही सड़क और नाला से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि वार्ड का विकास ही उनकी प्राथमिकता है और इसके लिए नगर निगम
प्रशासन के साथ मिलकर कार्य किया जा रहा है।
दौरे के दौरान समाजसेवी जितेंद्र यादव का स्थानीय लोगों ने स्वागत भी किया और
उनके प्रयासों की सराहना की। लोगों ने उम्मीद जताई कि उनके माध्यम से समस्याओं का
शीघ्र समाधान होगा।
Recent Comments