पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से
पहले राज्यवासियों को एक और बड़ी सौगात मिली है। बहुप्रतीक्षित पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे
का नया रूट मैप जारी कर दिया गया है। छह लेन वाला यह हाईवे राज्य के दो बड़े शहरों
को जोड़ते हुए पूर्वी बिहार की तस्वीर बदल देगा। लगभग 18,042 करोड़ रुपये की
लागत से बनने वाले इस प्रोजेक्ट को लेकर जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शुरू
कर दी गई है, जिसे तीन सालों में पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है।
ऐसा होगा नया रूट मैप
नये रूट मैप के अनुसार, यह एक्सप्रेस-वे
दिघबारा (एनएच-31 हाजीपुर-छपरा रोड) से शुरू होगा और डुमारी बुजुर्ग, पाटेपुर,
जनदाहा, सरायरंजन, चन्दोर मध्य, चैटा नार्थ, रोसड़ा, कुशेश्वर स्थान (दरभंगा), सहरसा,
सोनवर्षा कचहरी होते हुए पूर्णिया तक पहुंचेगा। यह मार्ग एनएच-322, एनएच-527,
एसएच-95 और एनएच-27 को पार करते हुए गुलाबबाग-किशनगंज फोरलेन से जुड़ेगा।
तीन घंटे में पूरी होगी लंबी
यात्रा
फिलहाल पटना से पूर्णिया की यात्रा
में 8-9 घंटे लगते हैं, लेकिन इस हाईस्पीड एक्सप्रेस-वे के बन जाने से यह दूरी
महज 3 घंटे में पूरी की जा सकेगी। परियोजना के अंतर्गत 160 से अधिक छोटे-बड़े
पुलों का निर्माण भी प्रस्तावित है। यह एक्सप्रेस-वे पूर्णिया एयरपोर्ट
के उत्तर से भी होकर गुजरेगा, जिससे क्षेत्रीय संपर्क में बड़ा सुधार होगा।
बिहार में तेजी से हो रहे इंफ्रास्ट्रक्चर
विकास के बीच यह प्रोजेक्ट सियासी और विकासात्मक दोनों नजरिए से अहम माना जा
रहा है।
Recent Comments