पूर्णिया (डॉ. गौतम पाण्डेय की रिपोर्ट): आज यानि मंगलवार 28 जनवरी को बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की प्रगति यात्रा पूर्णिया पहुंची। पूर्णिया जिला को एक बहुत बड़ा लगभग 400 करोड़ की सौगात भी दी। बहुत सारी परियोजनाओं का शिलान्यास किया तो कइयों का उद्घाटन भी। इसी क्रम में पूर्णिया समाहरणालय में 1.29 करोड़ से नव-निर्मित महानंदा सभागार का भी उद्घाटन किया।

 

के. नगर प्रखंड के कामाख्या मंदिर में पूजा करने के बाद वहां 22 योजनाओं का शिलान्यास और 40 का उद्घाटन किया। इसके अलावा रंग भूमि मैदान में 42 करोड़ की लागत वाले खेल काम्प्लेक्स का शिलान्यास किया। साथ ही पूर्णिया में लगभग 9 किलोमीटर बायपास, अन्तर्राज्यीय बस टर्मिनल, काझा कोठी में पर्यटकीय सुविधा बहाल, धमदाहा से पूर्णिया स्टेट हाइवे 65 को फोरलेन और एयरपोर्ट से सीधा संपर्क बनाने की घोषणा भी की। उन्होंने हर घर जल और सोलर स्ट्रीट लाइट का भी जायजा लिया।

 

मुख्यमंत्री के पूर्णिया पहुंचने पर लोगों में खासा उत्साह देखा गया। सभी को उम्मीद थी कि पूर्णिया को कुछ खास मिलने वाला है और हुआ भी ऐसा ही। लोगों के उम्मीद से अधिक पूर्णिया को दे कर गए।

 

हालाँकि मीडिया कर्मी कुछ मायूस जरूर हुए क्यूंकि सभी ने घंटों मुख्यमंत्री जी के महानंदा सभागार से बहार निकलने का इंतज़ार किया था, मुझ समेत सभी के मन में कुछ सवालात थे, जिनका उत्तर हम सभी जानना चाहते थे। परन्तु, सभागार से निकलकर वो सीधा कार में बैठे और चले गए। 

 

बाद में पूर्णिया सदर विधायक श्री विजय कुमार खेमका ने पत्रकारों को सम्बोधित किया और उनके सवालों का जवाब भी दिया।

 

वीडियो के लिए यहाँ क्लिक करेंhttps://youtu.be/OJh6TdJ8B1k