पटना: खान सर की तबीयत खराब हो गई है। उन्हें डिहाइड्रेशन और बुखार के कारण पटना के एक बड़े अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खान सर 6 दिसम्बर को बीपीएससी अभ्यर्थियों के नॉर्मलाइजेशन आंदोलन में शामिल हुए थे। ज्ञात हो कि BPSC ने 70वीं परीक्षा के नियमों में बदलाव कर दिया है जिसके विरोध में छात्र प्रदर्शन कर रहे थे जिसमे खान सर ने भी हिस्सा लिया था।

 

इस प्रदर्शन के दौरान उग्र हो उठे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया था। उसके अगले दिन यानि 7 दिसम्बर शनिवार को खान ग्लोबल स्टडी के सोशल प्लेटफॉर्म 'X' (पूर्व में ट्विटर) से एक पोस्ट किया गया था। जिसे फर्जी पोस्ट बताया गया और कहा गया कि इस पोस्ट ने छात्रों को गुमराह करने का काम किया। इस आरोप में खान सर के खिलाफ शिकायत दर्ज की है।

 

फिर थोड़ी देर बाद खबर आई की पुलिस द्वारा खान सर को गिरफ्तार कर लिया गया है। और उसके बाद आंदोलन और उग्र हो गया था। कुछ छात्र भी हिरासत में लिए गए थे।

 

खान सर को हिरासत में लेना अफवाह

पटना पुलिस ने खान सर के गिरफ़्तारी को लेकर चल रहे अफवाहों पर विराम लगाते हुए एक बयान जारी किया है। पटना पुलिस का कहना है कि खान सर को हिरासत में नहीं लिया है। पुलिस के अनुसार, खान सर अभ्यर्थियो के साथ बीपीएससी कार्यालय का घेराव करने जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने उन्हें रोका और थाने लाकर छोड़ दिया।

 

डिहाइड्रेशन और बुखार की शिकायत

आपको बता दें कि एसडीपीओ सचिवालय डॉ. अन्नू कुमार ने भी इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि खान सर को गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस ने उन्हें उनकी गाड़ी के पास छोड़ दिया था। गिरफ्तारी की अफवाहों के बीच, खान सर की तबीयत अचानक बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। उन्हें डिहाइड्रेशन और बुखार की शिकायत है।

 

खान सर पर एफआईआर

खान ग्लोबल स्टडी द्वारा किया गए फर्जी पोस्ट के मद्देनजर पुलिस ने खान सर पर एफआईआर दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि बगैर खान सर की जानकारी और उनकी सहमति के उनके संसथान से कैसे कोई इस प्रकार का फर्जी पोस्ट सोशल मीडिया पर कर सकता है, इस पोस्ट से जाहिर होता है कि इसमें खान सर की भी रजामंदी थी। इसलिए केस दर्ज किया गया है। और उसके बाद से ही खान सर की तबियत बिगड़ गयी है।