पूर्णिया: जनसुराज परिवार की ओर से कल
यानि 6 जून को शाम 6 बजे पूर्णिया ज़िला कार्यालय, गुंडा चौक पर “संवेदना मार्च” का आयोजन किया गया। यह मार्च हाल ही में मुज़फ़्फ़रपुर
में एक नाबालिग किशोरी के साथ हुए वीभत्स बलात्कार और नृशंस हत्या के विरोध में निकाला
गया।
इस मार्च के माध्यम से जनसुराज
कार्यकर्ताओं ने पीड़िता को श्रद्धांजलि अर्पित की और दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा
दिलाने की माँग करते हुए शासन-प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठाए।
मार्च में जनसुराज के ज़िला अध्यक्ष
श्री राकेश कुमार उर्फ़ बंटी यादव की अगुवाई में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
इस मौन मार्च में प्रमुख रूप से पूर्णिया अनुमंडल के संगठन युवा अध्यक्ष इरशाद पूर्णवी
जी , ज़िला सचिव डॉ. कृष्णमोहन, महेंद्र शाह, पूर्णिया पूर्व के प्रखंड अध्यक्ष श्री
रंजीत राय, प्रखंड सचिव मोहम्मद इलियास, महासचिव परशुराम यादव, शत्रुघ्न सिंह सहित
अन्य कई गणमान्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस अवसर पर ज़िला अध्यक्ष श्री
बंटी यादव ने कहा:
“यह सिर्फ़ एक बच्ची के साथ
नहीं हुआ है, यह पूरे समाज और मानवता के साथ किया गया अन्याय है। जब तक दोषियों सजा नहीं मिलती, जनसुराज की यह लड़ाई जारी रहेगी।”
जनसुराज परिवार ने यह स्पष्ट
किया है कि अगर सरकार इस मामले में शीघ्र और कठोर कार्रवाई नहीं करती है, तो राज्यव्यापी
आंदोलन की दिशा में कदम बढ़ाए जाएंगे।
जय बिहार।
इनपुट: जनसुराज मीडिया प्रकोष्ठ,
पूर्णिया ज़िला
वीडियो के लिए यहाँ क्लिक करें:
https://youtu.be/k9OjhM14xnU
Recent Comments