नई दिल्ली: आज से यानि 1 दिसम्बर 2024 से एलपीजी
सिलेंडर 18.50 रुपये महंगा हो गया है। यह बढ़ोतरी पूरे देश में आज से लागू हो गया है।
हलांकि, इस महंगाई का झटका घरेलू महिलाओं को नहीं लगेगा, क्यूंकि घरेलू एलपीजी के दाम
में कोई बढ़ोतरी नहीं की गयी है। यह बढ़ोतरी सिर्फ कमर्शियल सिलेंडर में की गयी है।
दिल्ली में जो 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल एलपीजी
सिलेंडर पिछले महीने 1802.00 रुपये का था वो आज से 1818.50 रुपये का मिलेगा। वही कोलकाता
में यह 1927.00 रुपये का हो गया जबकि अभी नवंबर में ही यह 1911.50 रुपये का था। मुंबई
में 1754.50 रुपये में मिलने वाला सिलेंडर अब 1771.00 रूपये में मिलेगा। मुंबई में
इसकी कीमत 16.50 रूपये बढ़ी है। पटना में यही कमर्शियल सिलेंडर 2070.50 रूपये में मिलेगा।
घरेलू एलपीजी सिलेंडर में कोई बढ़ोतरी नहीं
14 किलोग्राम वाली घरेलू एलपीजी सिलेंडर में कोई
बढ़ोतरी नहीं की गयी है। इसकी कीमत आज भी पटना में 892.50 रूपये, दिल्ली में 803.00
रूपये, कोलकाता में 829.00 रूपये, मुंबई में 802.50 रूपये और चेन्नई में 818.50 रूपये
है।
Recent Comments