पूर्णियाः 2025 में पूर्णिया से हर क्षेत्र के लिए विमान सेवा शुरू होने की उम्मीद है। वहीं पूर्णिया एयरपोर्ट के खुलने से निवेश का द्वार खुलेगा और यह इलाका पूर्वी बिहार का हब बनकर उभरेगा।

 

जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कल पूर्णिया में कहा कि 2025 में पूर्णिया से विमान सेवा की शुरुआत हो जाएगी। उन्होंने कहा कि अगले कुछ महीने में पूर्णिया एयरपोर्ट से हर क्षेत्र के लिए विमान सेवा शुरू होने जा रही है. इससे उद्योग और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

 

 विमान सेवा शुरू होने से उद्योग को बढ़ावा मिलेगा

संजय झा शनिवार को पूर्णिया में जेडीयू की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पूणिया में विमान सेवा शुरू होने से बिहार के पूर्वी इलाके में आने – जाने की सुविधा के साथ पूर्णिया प्रमंडल के आसपास निवेश के नए द्वार भी खुलेंगे और उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा। रोजगार के नए अवसर भी बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट फंक्शनल होने के बाद पूर्णिया और कोसी का सबसे बड़ा हब पूर्णिया बनेगा।

 

पूर्णिया एयरपोर्ट से हाईवे तक चार किलोमीटर सड़क निर्माण टेंडर पास

संजय झा ने कहा कि पूर्णिया एयरपोर्ट से हाईवे तक चार किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए टेंडर हो चुका है। वैकल्पिक टर्मिनल भवन का निर्माण भी जल्द पूरा होगा। एयर रूट भी केंद्र में पास होने के कगार पर है। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि पूर्णिया से पटना एक्सप्रेस-वे का काम भी अगले साल शुरू हो जाएगा।

 

पूर्णिया एयरपोर्ट की मेन कनेक्टिविटी रूट

सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि एयरफोर्स के बमडम एरिया होकर डीएवी चौक से सीधे एनएच 107 में पुराना दुर्गा मंदिर के पास एयरपोर्ट रोड की कनेक्टिविटी होगी। इससे जहां भविष्य में हर तरफ आने जाने का आवागमन सुगम हो जाएगा, वहीं पूर्णिया शहर से एयरपोर्ट की दूरी भी बहुत कम हो जाएगी। इस मार्ग में पूर्व से ही सरकारी सड़क होने के कारण जमीन अधिग्रहण में भी जिला प्रशासन को अधिक परेशानी नहीं होगी।

 

अब देखना ये है की पूर्णिया एयरपोर्ट अगले कुछ महीने मतलब कितने महीने में ऑपरेशनल हो जाता है। एयरपोर्ट से हाईवे तक सड़क निर्माण की भी बात चल रही है परन्तु ये साफ़ नहीं किया जा रहा है कि इसका रूट क्या होगा।


 

फिलहाल तो जनता इंतज़ार ही कर सकती है; अभी तो एयरपोर्ट ऑपरेशनल करवाने का क्रेडिट लेने की होड़ नेताओं में शुरू है।

 

आपको बता दें कि पूर्णिया जिला के चूनापुर में नए एयरपोर्ट का निर्माण हो रहा है। सिविल एन्क्लेव के लिए अधिग्रहित ५२. १८ एकड़ जमीन पर चारदीवारी का काम तेजी से किया जा रहा है। इस एयरपोर्ट के शुरू होने से पूर्णिया समेत सीमांचल, आसपास की जिलों (कटिहार, किशनगंज, अररिया, मधेपुरा, सहरसा, भागलपुर आदि) और पश्चिम बंगाल एवं नेपाल तक लोगों को हवाई यात्रा की सुविधा मिलेगी। क्षेत्र में पर्यटन और व्यापर के नए अवसरों का भी सृजन होगा।

 

एयरपोर्ट अथॉरिटी के वास्तुविद द्वारा अगले ३० से ४० वर्षों के फुटफॉल को ध्यान में रखते हुए पूर्णिया इंटरनेशनल हवाई अड्डे का डिज़ाइन तैयार किया गया है।

पूर्णिया इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ५ एयरोब्रिज बनेंगे। इसके अलावा एप्रोन, आधुनिक टर्मिनल बिल्डिंग, कार्गो काम्प्लेक्स, एसी चिलर प्लांट, एसटीपी, वाटर एंड वायर टैंक, इलेक्ट्रिक सब-स्टेशन, एविएशन फ्यूल फॉर्म, एडमिन ऑफिस, सर्फेस पार्किंग जैसी कई सुविधाएँ विकसित की जाएंगी।

 

2015 में ही प्रधानमंत्री मोदी ने की थी घोषणा

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में ही उड़ान फेज-1 योजना के तहत पूर्णिया से हवाई सेवा शुरू करने की घोषणा की थी। लेकिन, 52 एकड़ जमीन अधिग्रहण की लंबी प्रक्रिया और रैयतों के कोर्ट में जाने के कारण इसमें काफी विलंब हो गया था। लेकिन अब यह बाधा दूर हो गयी है। उम्मीद है विधानसभा चुनाव से पहले पूर्णिया को हवाई सेवा की बड़ी सौगात मिल जाएगी।