18 हजार करोड़ की लागत से बनेगा
पटना- पूर्णिया एक्सप्रेसवे, एलाइनमेंट तैयार:
बिहार में बनने वाले सिक्स लाइन पटना - पूर्णिया एक्सप्रेस वे 244 .93 किलो मीटर एलाइनमेंट
तय हो गया है। इस पर अनुमानित खर्च 18 हजार करोड़ रुपए होगा यह 6 जिला से गुजरेगी वही
सड़क निर्माण कार्य के लिए जमीन अधिग्रहण 90 मीटर चौड़ाई में होगी।उक्त बातों की जानकारी
मधेपुरा सांसद दिनेश चंद्र यादव नें रविवार को अपने निज आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता
के दौरान मीडिया कर्मियों को जानकारी दी।
मधेपुरा सांसद दिनेश चंद्र यादव ने बताया कि इस सड़क के बनने से लोगों को बहुत सहूलियत
होगी। वही कम समय में लोग पटना एवं पूर्णिया सुगमता से आवागमन होगा। उन्होंने कहा कि
पहले बिदुपुर से पूर्णिया तक 235 किलोमीटर का प्रारूप बनाया गया था जिसे बाद में बढ़ाकर
दिघवारा से डगरूआ तक 282 किलोमीटर किया गया लेकिन पटना पूर्णिया एक्सप्रेसवे का एलाइनमेंट
244.93 किलोमीटर फाइनल किया गया है, जिसकी अनुमानित लागत लगभग 18 हजार करोड़ खर्च किए
जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस एक्सप्रेसवे में बड़ा पुल 21,लघु पुल 140, आर ओ भी 9
एवं 21 जगह पर इंटरचेंज स्थल बनाया जाएगा, जिससे लोगों को एक्सप्रेस वे पर चढ़ने उतरने
में सहायक सिद्ध होगा।
उन्होंने बताया कि जीरो किलोमीटर मीर नगर सराय से 3 किलोमीटर दक्षिण हाजीपुर मुजफ्फरपुर
फोर लाइन न 22 पर से शुरू होगा। वही 10वें किलोमीटर राजापाकर के उत्तर से, 22वां किलोमीटर
लक्ष्मणपुर से दक्षिण से, 30वें किलोमीटर पीडापुर जंदाहा से उत्तर 45वें किलोमीटर सारंगपुर
सराय रंजन के बीच से एनएच 322 पर गुजरेगी। वही 56वें किलोमीटर चन्द्र चोर चेता नार्थ
से दक्षिण जहांगीरपुरी रोसड़ा के बीच से देवधा औरा सिरसिया कुशेश्वरस्थान से दक्षिण
रकठी दक्षिण से सहरसा जिला के पश्चिमी सीमा राजनपुर बघबा से दो तीन किलोमीटर 321 के
ऊपर से 141 वे किलोमीटर सोनबरसा कचहरी बगरौली के बीच से लगमा भवटिया खजुराहो मनवार
जम्हरा के बीच से बभनगामा बिहारीगंज मुरलीगंज सक्सेना बड़हरा कोठी से उत्तर पूर्णिया
शहर के उत्तर से कस्बा पूर्णिया के बीच से कस्बा गुलाब बाग के बीच चांद भट्टी गुलाब
बाग से 3 किलोमीटर पूरब गुलाब बाग किशनगंज फोरलेन में मिलेगी। हिस
खुशखबरी: बड़हरा कोठी, सुखसेना को भी मिलेगा 6 लेन सड़क की सुविधा

Recent Comments