पूर्णिया (डॉ. गौतम पाण्डेय रिपोर्ट) 27 दिसम्बर 2024: आज पूर्णिया के जिला ऑडोटोरियम और आर्ट गैलरी में पूर्णियां चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स की और से एक अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया जिसको Purnia's Pride नाम दिया गया। इस सेरेमनी के प्रायोजक आईसीआईसीआई बैंक पूर्णिया थे ।

 

कार्यक्रम में कई गणमान्य ने भाग लिया:

इस आयोजन में कई गणमान्य हस्तियों को आमंत्रित किया गया जिनमे चीफ गेस्ट पूर्णिया जिला अधिकारी श्री कुंदन कुमार, एडिशनल कमिश्नर ऑफ़ स्टेट टैक्स एडमिन श्री सुरेंद्र प्रसाद, इनकम टैक्स चीफ आदि के अलावे आईसीआईसीआई बैंक पूर्णिया के रीजनल चीफ श्री साकेत दीपक, मिस नीलम शर्मा और पूर्णिया चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स से कुमार संचेती, श्री आदित्य केजरीवाल और श्री पारस आदि और कई गणमान्य शामिल थे।

 

कार्यक्रम का उद्देश्य:

इस कार्यक्रम का उद्देश्य पूर्णिया जिला में हुए अब तक के प्रगति और आने वाले समय में होने वाले प्रगति कार्य का विवरण प्रस्तुत करना था। पूर्णिया चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स द्वारा बनाये गए एक स्लाइड शो के द्वारा विवरण प्रस्तुत किया गया। इस स्लाइड में पूर्णिया जिला में आने वाले समय में और वर्तमान में चल रहे प्रगति का एक विस्तृत खाका सभी गणमान्य के सामने रखा गया जो कि काफी जानकारी पूर्ण था।

 

कार्यक्रम की शुरुआत जिलाधिकारी महोदय और अन्य गणमान्य द्वारा डीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात सभी गणमान्य को शॉल और गुलाब देकर अभिनन्दन किया गया। उसके बाद कुछ हाईएस्ट टैक्स पेयर को जिलाधिकारी महोदय के हाथों मैडल से सम्मानित किया गया।

 

उपस्थित अधिकारीयों द्वारा अपने विचार के साथ-साथ केंद्र सरकार और बिहार सरकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम के बारे में कॉमर्स को जानकारी दी गयी। जिसमे बताया गया कि सरकार छोटे और बड़े सभी प्रकार के व्यवसायियों के लिए क्या-क्या कार्यक्रम चला रही है जिस का लाभ सभी को लेना चाहिए और उस लाभ को लेने के क्या नियम और शर्तें हैं वह भी बताया गया।

 

कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए श्री सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि बिहार सरकार एक औद्योगिक इंसेंटिव पालिसी लेकर है जिस में अगर आप उद्योग लगाते हैं और इन्वेस्टमेंट करते हैं तो सरकार आपको 5 वर्षों तक जीएसटी रिएम्बर्स करेगी। कोरोना की वजह से जो जीएसटी जमा नहीं किया जा सका है उसका इंटरेस्ट और पेनेल्टी बहुत हो गया है। तो इसके निवारण के लिए केंद्र और बिहार सरकार एक स्कीम 128A लेकर आई है, जिसके तहत अगर करदाता सभी बकाये करों का निबटान एक मुश्त करना चाहते हैं, तो उसे इंटरेस्ट और पेनेल्टी की पूरी रकम माफ़ कर दी जाएगी। इसलिए सभी बकाये करदाताओं को इसका लाभ लेना चाहिए।

 

इनकम टैक्स अधिकारी ने बताया कि पूरे भारत में करीब 77 करोड़ पेन कार्ड होल्डर हैं और लगभग साढ़े सात करोड़ टैक्स रिटर्न फाइल करते हैं। पूर्णिया जूरिस्डिक्शन, जिनमे तीन रेवेन्यू जिला पूर्णिया, अररिया और किशनगंज शामिल हैं, में लगभग 33 लाख पैन होल्डर हैं जिनमे टैक्स रिटर्न मात्र एक लाख 31 हजार भरे जाते हैं। इस पर थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता है।

 

जिलाधिकारी श्री कुंदन कुमार का प्रेरक सन्देश:

जिलाधिकारी महोदय ने बताया कि जिस प्रकार सभी अधिकारी अपने-अपने उद्देश्य से यहाँ आये हैं तो मैं भी एक उद्देश्य लेकर आया हूँ। और वो है अपने-अपने सपनों को कैसे आगे बढ़ाएं, ऊपर उठायें। जिलाधिकारी महोदय ने बताया कि यह जो समय चल रहा है वह भारत का समय है। पूरे विश्व के उद्योगपति इस बात को मानते हैं "इट इज इंडियाज टाइम" यह भारत का समय है। और हम सभी भाग्यशाली हैं कि अपने सपनों का भारत बनाने का सौभाग्य हमें मिला है। जब सपने देखने में कोई टैक्स नहीं लगता तो हम बड़े सपने क्यों ना देखें। अगर हम अपने राष्ट्र को ऊँचा ले जाना चाहते हैं तो हमें सपने देखना ही होगा। हमें देखना होगा कि जो अभी ऊँचा है, उसने ऐसा क्या किया था जो वहां पंहुचा है, तब आपको पता चलेगा कि आपका क्या इम्पोर्टेन्स है।

 

सरकारी योजनाओं की जानकारी:

जिलाधिकारी श्री कुंदन कुमार ने बताया कि पूर्णिया भी मैन्युफैक्चरिंग हब बन सकता है, हम उस पर काम कर रहे हैं। पूर्णिया में लगभग 600 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट आ चुका है। 1200 करोड़ रूपये का इन्वेस्टमेंट और आ रहा है, बातचीत आखिरी दौर में है। हमारे यहाँ रिसोर्सेस की कमी नहीं है, सिर्फ माइंडसेट करने की आवश्यकता है। जब इंसान पैदा होता है तो वह रोते हुए पैदा होता है, पर कुछ लोग जीवन में चुप होना भूल जाते हैं। वो रोते ही रहते हैं कि ये समस्या है, वो समस्या है। मैं चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स से रिक्वेस्ट करता हूँ कि वो छोटे व्यवसायी को बुलाएँ, उन्हें बिठाये और अपने बारे में बताएं ताकि उनके भी मन में ये बात आये कि एक दिन मैं भी यहाँ तक पहुंच सकता हूँ। आगे चल कर उनके भी सपने बनेंगे कि मैं भी टैक्स दूंगा ताकि मुझे भी पुरस्कार मिले। नई पीढ़ी को आगे बढ़ाने के लिए उसे हिम्मत देना हमारा काम है।

 

पूर्णियां में एयरपोर्ट बहुत जल्द शुरू होने वाला है। इसका खाका अगले 30-40 साल के लिए बनाया गया है। इसी प्रकार एक कार्गो काम्प्लेक्स 25 एकड़ में बन रहा है। जो कि अगले 50 वर्षों में होने वाली आवश्यकता को ध्यान में रख कर बनाया जा रहा है। हर आदमी अपने प्रोडक्ट को पंहुचा सकेगा जो सीधा विदेश जा सकता है। साइंस पार्क बन रहा है। खेल के क्षेत्र में भी कई कार्य हो रहे है। इसके लिए 20 एकड़ में खेल गाँव बनाया जा रहा है। चाहे वो हॉकी ग्राउंड हो, तीरंदाजी, बैडमिंटन, स्क्वेश, वॉलीबाल, जितने भी प्रकार का नाम लें सभी एक जगह होंगे।

 

पूर्णिया में डाक निर्यात केंद्र खोला गया है जो सस्ते और सरकारी दरों पर सामान विदेश निर्यात करने की सुविधा देता है, क्यूंकि कोरियर महंगा पड़ता है। बियाडा में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में बी-हब बनाया है जो कि वर्ल्ड क्लास का है। वहां सिर्फ 750 रुपये प्रतिमाह पर ऑफिस स्पेस दे रहे हैं।

 

अंत में जिलाधिकारी महोदय ने उपस्थित सभी गणमान्य को उनके द्वारा किये गए कार्यों की सराहना की, धन्यवाद दिया और आने वाले नए साल की शुभकामनाएं भी दी।