वाराणसी (हि.स.): प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना पर आधारित जागरूकता पंजीकरण शिविर का आयोजन मंगलवार को रोहनिया बैरवन में किया गया। शिविर में अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ी रही। शिविर में 80 प्रतिभागियों में 30 का पंजीकरण हुआ। शिविर में विभागीय अफसरों ने योजना के उद्देश्यों, पात्रता मानदंड और लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने प्रतिभागियों के सवालों का जवाब देते हुए उन्हें पंजीकरण प्रक्रिया में सहायता प्रदान की। उन्होंने बताया कि पीएम विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य कारीगरों को वित्तीय सहायता, कौशल विकास के अवसर और आधुनिक उपकरणों व प्रौद्योगिकी तक पहुंच प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाना है। शाखा एमएसएमई विकास कार्यालय, वाराणसी के सहायक निदेशक राजेश कुमार चौधरी ने भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई, जिससे अधिक से अधिक लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंच सके। एमएसएमई विकास कार्यालय के सहायक निदेशक ने एमएसएमई मंत्रालय की अन्य योजनाओं से अवगत कराया।