पूर्णिया/ गौतम पाण्डेय: आज पूर्णिया में बांग्लादेशी
हिन्दू हित संघर्ष समिति द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन पूर्णिया
के आर एन साव चौक पर किया गया। इस प्रदर्शन में कई गणमान्य शामिल हुए। भारत माता की
जय और वंदे मातरम की जयघोष के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। सभी गणमान्य और उपस्थित
लोगों ने हाथों में स्लोगन लिखे तख्ती को लेकर बांग्लादेशी सरकार से मांग की कि वहां
हो रहे हिन्दुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर अत्याचार को जल्द से जल्द बंद किया जाय। हमें
उन पर हो रहे जुल्म को देख कर बहुत दुःख हो रहा है। बांग्लादेश सरकार में मानवता नाम
की कोई चीज नहीं रह गई है।
साथ ही गणमान्यों ने भारत सरकार
और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मांग की है कि वो अपने पावर का इस्तेमाल कर बांग्लादेशी
अल्पसंख्यकों की इज्जत और जान की सुरक्षा सुनिश्चित करें। इस मामले में भारत सरकार
को हस्तक्षेप करना ही पड़ेगा क्युकि बांग्लादेशी
सरकार निर्दयी हो गयी है, उस पर अंकुश लगना ही चाहिए। साथ ही लोगों ने भारत सरकार से
आग्रह किया है कि वो इस मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र संघ में जोर-शोर से उठायें ताकि
उनका ध्यान भी उस तरफ जाए। इस मामले में अभी तक संयुक्त राष्ट संघ का कोई बयान नहीं
आया है जो काफी दुखद है। ज्ञात हो कि जब से बांग्लादेश में यूनुस सरकार आयी है तब से
ही हिन्दुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर अत्याचार बढ़ गए हैं। मार-काट और दंगे-फसाद बढ़
गए हैं, वहां चरमपंथियों का बोलबाला है। अल्पसंख्यकों की इज्जत मान से खिलवाड़ हो रहा
है, कइयों की हत्या हो चुकी है। यूनुस सरकार के आने के बाद से ही सनातन पर प्रहार शुरू
हो गया है, मंदिरों पर पत्थरबाजी हो रही है, मूर्तियां तोड़ी जा रही हैं। लोगों को नजरबन्द
किया जा रहा है। अल्पसंख्यकों का जीवन नरक बना हुआ है।
धरना प्रदर्शन बेहद ही शांतिपूर्ण
ढंग से संपन्न हो गया।
Recent Comments