पूर्णिया: पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव धमकी केस में एक नया मोड़
आया है। पूर्णिया पुलिस की माने तो ये सारी धमकियाँ पप्पू यादव के आदमियों ने
ही दी थी ताकि उन्हें ‘Z+’ सुरक्षा मिल सके।
प्राप्त ख़बरों के अनुसार, बिहार के निर्दलीय सांसद
पप्पू यादव को धमकी देने के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में गिरफ्तार
हुए शख्स ने कबूल कर लिया है कि पप्पू यादव के करीबी लोगों के कहने पर उसने ऐसा किया
था कि ताकि उन्हें सुरक्षा मिल सके। इसके लिए उसे रुपये भी दिए गए थे और पार्टी में
पद का लालच भी दिया गया था। अब इस खुलासे के बाद पप्पू यादव घिरते नजर आ रहे हैं।
सांसद का मीडिया में दलील
अब सांसद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें
पाकिस्तान, मलेशिया और नेपाल से 26 इंटरनेशनल कॉल आई थीं, इसको लेकर उन्होंने 150 ऑडियो
क्लिप और 200 मैसेज पुलिस को सौंप दिए थे। उनका ये भी कहना है कि पुलिस ने बाकि बचे
24 कॉल के बारे में अभी तक कुछ नहीं बताया है। सूत्रों के अनुसार 2 कॉल डिटेल गिरफ्तार
किये गए शख्स के मोबाइल फ़ोन से प्राप्त कर लिए गए हैं।
सांसद ने की सीबीआई जांच की मांग
इस मामले को लेकर सांसद ने सीबीआई जांच की मांग
की है जो कि हाई कोर्ट की निगरानी में हो। उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से सरकार पर इल्जाम
लगाया है और कहा कि सत्ता में बैठे साजिशकर्ता
पुलिस प्रशासन का इस्तेमाल कर मेरे हत्या का षड्यंत्र रच रहे हैं। और अगर सरकार इस
मामले में शीघ्र निर्णय नहीं लेती है तो वे हाई कोर्ट में याचिका दाखिल करेंगे।
'X' अकाउंट में ब्लू टिक नहीं
सांसद पप्पू यादव ने इस मामले को लेकर एक के बाद
एक कई मैसेज 'X' (पहले ट्विटर) पर भी पोस्ट किये हैं। हालाँकि 'X' अकाउंट प्रमाणित
प्रतीत नहीं होता है क्यूंकि इसमें ब्लू टिक नहीं है।
जीपीन्यूजबिहार इस खबर की सत्यता को प्रमाणित नहीं करता है। यह खबर मीडिया/सोशल मीडिया में आयी ख़बरों पर आधारित है।
Recent Comments