पूर्णियां/रामबाग: श्री धीरेन्द्र
सिंह के नेतृत्व में हरिद्वार से आई दिव्य ज्योति कलश यात्रा ने रामबाग की प्रोफेसर
कॉलोनी में हर्षोल्लास का वातावरण बना दिया। कॉलोनी के विभिन्न स्थानों पर रथ को रोककर,
महिलाओं ने माँ गायत्री की आराधना में लीन होकर पूजा-अर्चना की। इस पावन अवसर पर, समूची
कॉलोनी धर्म और आध्यात्म के रंग में रंगी नजर आई। माँ गायत्री की कृपा से कॉलोनी में
शांति और समृद्धि की कामना की गई।
(डॉ. गौतम पाण्डेय रिपोर्ट)
देखें पूरा वीडियो: https://youtu.be/BIj09lRtGSA
Recent Comments