जमुई: समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों के अनुसार, जमुई से लोजपा (रामविलास) सांसद अरुण भारती ने तेजस्वी यादव की यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि हो न हो यात्रा के बीच में ही कहीं वो सिंगापुर न चले जाएं। ज्ञात हो कि बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाला है। अरुण भारती ने अगले मुख्यमंत्री को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि मुख्यमंत्री कौन होगा ये तो जनता तय करेगी।

 

लेकिन ये तय है कि अगला विधानसभा चुनाव भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के नेतृत्व में लड़ा जाएगा।

 

पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि सभी पार्टियां आगामी विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2025) को लेकर तैयारियों में जुट गई है। लोजपा (आर) की विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी नव संकल्प कार्यक्रम अभियान के तहत नुक्कड़ सभाएं, जनसभा और रैलियों का आयोजन करेगी।

 

बिहार विधानसभा चुनाव में लोजपा (आर) कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, इसको लेकर सांसद ने कहा कि गठबंधन में जो भी सीटें तय होगी, उसके हिसाब से निर्णय होगा।

 

कार्य की समीक्षा करना मुख्यमंत्री का दायित्व है 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महिला संवाद यात्रा को लेकर विपक्ष के सवाल पर उन्होंने कहा की आप ये देखिये कि ये सवाल कौन उठा रहा है। ये वो हैं जिनके ऊपर पहले से घोटाले के आरोप लगे हुए हैं और केस भी चल रहा है। किसी भी मुख्यमंत्री को अपनी योजनाओं की समीक्षा करने का दायित्व होता है यह पता करने के लिए की जो योजनाएं लागू की गयी हैं वह धरातल पर कहाँ तक उतरी है। कहां तक सफल है या कुछ बदलाव करने की जरूरत है, कहां तक जनहित में है और क्या फायदा हुआ है, आदि। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नितीश कुमार की महिला संवाद यात्रा 15 दिसंबर से शुरू हो रही है।