नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी नेता व सांसद संजय सिंह अपना आरोप वापस लेकर भाजपा से माफी मांगे या कानूनी नोटिस के लिए तैयार रहें।

उन्होंने कहा कि संजय सिंह का भाजपा के जरिए आआपा के विधायक उम्मीदवार को लोभ प्रलोभन का आरोप उनकी हताशा का परिणाम है।

सचदेवा ने कहा कि विधायकों को पैसे के आफर के ऐसे ही आरोपों में मुख्यमंत्री आतिशी जमानत पर हैं और मामला अब दिल्ली हाई कोर्ट में है।

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद से आआपा संयोजक अरविंद केजरीवाल सहित सभी पार्टी नेता निश्चित दिख रही हार से बौखला चुके हैं। एग्जिट पोल के नतीजों के बाद आआपा नेता अब पूरी तरह से हताश होकर ओछे आरोपों पर उतर आए हैं। हिस