पूर्णियां: पूर्णियां के जन सुराज ऑफिस में आजकार्यकारी
समिति की आयोजित की गई जिसमे जन सुराज पूर्णियां जिला सचिव डॉ. कृष्ण मोहन, जिला महिला
अध्यक्षा श्रीमती सुनीता सिंह और पूर्णियां जिला कार्यालय प्रभारी श्री अमरनाथ उपाध्याय
के अतिरिक्त जन सुराज के कई गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।
इस मीटिंग का उद्देश्य सदस्यों से विचार-विमर्श का था कि किस प्रकार
जन सुराज के संस्थापक श्री प्रशांत किशोर और पार्टी के विचार को पूर्णियां जिला के
घर-घर तक पहुंचाया जाए ताकि अगले साल आने वाले चुनाव में पार्टी को इसका लाभ मिले।
साथ ही पंचायत अध्यक्ष का भी चुनाव होना है तो उसके बारे में भी चर्चा की गई। सभा में
उपस्थित बहुत से सदस्यों ने अपने-अपने विचार, पार्टी की विचारधारा को प्रसारित करने
में हुई प्रगति और कठिनाइयां की जानकारी सचिव के समक्ष रखा।
मीडिया को सम्बोधित करते हुए सचिव ने पार्टी की रोड मैप के बारे में
जानकारी दी। सचिव ने ये भी कहा कि बिहार में सत्ता परिवर्तन आवश्यक हो गया है क्यूंकि
वर्तमान सरकार आम लोगों की सरकार नहीं रह गई है। परिवर्तन के लिए हमें आने वाले
2025 के विधानसभा चुनाव के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।
मीडिया के पूछे जाने पर कि तिरहुत MLC चुनाव में आपने बृजवासी को टिकट
ना देकर किसी और को दिया जो कि चुनाव हार गए और बृजवासी निर्दलीय जीते हैं। आपने उनको
टिकट क्यों नहीं दिया। इस के जवाब में उन्होंने कहा कि “टिकट देना मेरा काम नहीं है,
वह प्रशांत किशोर जी और कुछ अन्य सदस्य देखते हैं। ये तो वही बता पाएंगे की टिकट क्यों
नहीं दिया। हो सकता है कि पार्टी ने जो टिकट के लिए क्राइटेरिया सेट किया हुआ है उसे
वो पूरा नहीं कर पाते होंगे, इस लिए टिकट नहीं मिला।"
पत्रकारों के प्रश्नो का जवाब देते हुए जिला महिला अध्यक्षा श्रीमती
सुनीता सिंह ने कहा कि "प्रशांत किशोर की सोच और विचारधारा के साथ साथ बिहार के
लिए जो विज़न उन्होंने सेट किया है उसे देखते हुए मैं बीजेपी छोड़कर जन सुराज में आई
हूँ।"
जिला कार्यालय प्रभारी श्री अमरनाथ उपाध्याय से जब पूछा गया कि आज
मीटिंग में किन-किन मुद्दों पर चर्चा हुए और जन सुराज का बिहार के लिए विज़न क्या है
तो उन्होंने बताया कि "प्रशांत जी के विचार को कैसे प्रदेश से जिला, जिला से प्रखंड
और फिर पंचायत तथा हर घर तक पहुंचाया जाए, इस पर चर्चा की गई। जन सुराज का विज़न सत्ता और व्यवस्था परिवर्तन है
जिस से कि आम लोगों को सहूलियत हो। आज वृद्धा पेंशन 400 रुपए प्रतिमाह मिलता है, उस
से क्या होगा, उसे बढ़ा कर 2000 रूपये प्रतिमाह करना है , बेरोजगारी कैसे दूर किया जाएगा,
इसका रोडमैप जन सुराज ने बना लिया है, जिसकी जानकारी आम लोगों तक पहुचानी है।
पत्रकार और जन सुराज पार्टी के संस्थापक सदस्य में से एक श्री आशीष
मेहता जी ने बताया कि इस बार का चुनाव बेरोजगारी और शिक्षा पर होगा जो कि पहले नहीं
होता था। पहले जाती और धर्म पर चुनाव होता था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
कुछ गणमान्य सदस्यों ने भी अपने-अपने विचार मीडिया के सामने रखे।
सबसे बड़ा सवाल, क्या जन सुराज जो सत्ता परिवर्तन और व्यवस्था परिवर्तन
का दावा करती है, वो ऐसा कर पायेगी? अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य दीजिये।
अधिक ख़बरों के लिए www.gpnbihar.com और यूट्यूब चैनल @gpnewsbihar
पर जाएँ।
देखें पूरा वीडियो: https://youtu.be/Y1c228eYxuY
Recent Comments