किशनगंज: आज किशनगंज में आयोजित वक्फ बचाओ, संविधान बचाओ, वोटर बचाओ - बिहार बचाओ कार्यक्रम में जन सुराज के पूर्व युवा नेता इरशाद पुर्नवी ने अपनी पूर्व पार्टी की दोगली नीति और खोखले वादों की कड़ी आलोचना करते हुए जन सुराज से नाता तोड़ने और आम आदमी पार्टी में शामिल होने की घोषणा की।भावुक लहजे में पुर्नवी ने कहा —मैंने जन सुराज में युवाओं की भागीदारी, पारदर्शिता और बदलाव के सपने देखे थे, लेकिन वहां सिर्फ भाषण थे, जमीनी सच्चाई शून्य थी। युवाओं को मंच देने के बजाय, उन्हें मोहरा बना दिया गया। यह मेरे आत्मसम्मान और उस बदलाव की भावना के साथ धोखा था, जिसके लिए मैंने राजनीति में कदम रखा था। उन्होंने यह भी कहा कि जन सुराज की कथनी और करनी में गहरा विरोधाभास है। "यह आंदोलन नहीं, एक आत्ममुग्ध अभियान बन चुका है, जिसमें सत्य और संघर्ष की कोई जगह नहीं रही।"
आज उन्होंने आम आदमी पार्टी में अपने राजनीतिक भविष्य की नई शुरुआत की, वह भी राज्यसभा सांसद श्री संजय सिंह, बिहार अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रभारी श्री नियाज़ अहमद, प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सुदीप रॉय उर्फ़ मुन्ना रॉय और पूर्णिया जिला अध्यक्ष श्री विकास झा की गरिमामयी उपस्थिति में, उनके समक्ष की। इरशाद पुर्नवी ने आगे कहा —आम आदमी पार्टी आज देश में ईमानदार राजनीति की आवाज़ बनकर उभरी है। यही वह मंच है जहां संविधान, विकास और युवा सम्मान की बात होती है — और अब मैं इसी संकल्प के साथ इससे जुड़ रहा हूँ।
Recent Comments