पश्चिम चम्पारण: वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना अपने नैसर्गिक और
प्राकृतिक सुंदरता के साथ जैव विविधता तथा भौगोलिक सुंदरता से लगातार अपनी ख्याति बटोर
रहा है,जिसके नजदीक से दीदार और भ्रमण की चाहत को लेकर देश सहित विदेशों के पर्यटक
ललायित रहते हैं।प्राकृतिक और कृत्रिम सुंदरता का समावेश एक अनूठा संगम है।जो वीटीआर
को अलग पहचान देने में कामयाब हो रहा है।इसकी सुंदरता ने विश्व पटल पर अपनी अलग पहचान
बना ली है,जिसका लुफ्त उठाने हर रोज सैकड़ों की संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं।विदेशी
पर्यटक भी इसमें पीछे नहीं है।
इसी क्रम में यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका के कोलंबिया से रिजर्ड वारेन स्मिथ मंगलवार
की शाम वाल्मीकिनगर पहुंचे।बुधवार की सुबह उन्होंने जंगल सफारी के दौरान जंगली जानवरों
का नजदीक से दीदार किया। जिसने उन्हें काफी रोमांचित किया। दिल्ली से उनके साथ आए उनके
गाइड शिव प्रसाद ने बताया कि वीटीआर की तेजी से बढ़ रहे ख्याति स्मिथ को टाइगर रिजर्व
ने अपनी ओर खींच लायी है।यहां की सुंदरता को देख वे काफी खुश हैं।
उन्होंने एक बार सुबह जंगल सफारी का लुफ्त उठाया है।फिर से एक बार संध्या जंगल सफारी
का लुफ्ट उठाएंगे।सफारी के दौरान उन्हें सांभर, हिरण सहित कई जंगली जानवरों का दीदार
हुआ है,जिससे वे काफी प्रसन्न हैं।
उन्होंने बताया कि स्मिथ को पक्षियों से काफी प्रेम है,जिस पर उन्होंने एक पुस्तक भी
लिखी है।जिसे पाठक बहुत पसंद कर रहे हैं।इस बाबत पूछे जाने पर रेंजर शिवकुमार राम ने
बताया कि पर्यटन पर आए पर्यटकों की संतुष्टि ही हमारी पहली प्राथमिकता है। वीटीआर के
विकास के लिए वन प्रशासन लगातार प्रयासरत है। -हि.स.-
विदेशी पर्यटक स्मिथ ने वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना का भ्रमण करके उठाया लुफ्त

Recent Comments