नई दिल्ली: संजय मल्होत्रा ने कहा कि DRI और सभी जांच एजेंसियों को डिमांड नोटिस भेजने से पहले ये देखना चाहिए कि इरादा टैक्स चोरी का है या सिर्फ टेक्निकल गलती है

भारी भरकम और बेमेल डिमांड नोटिस पर  रेवेन्यू सेक्रेटरी संजय मल्होत्रा ने जांच एजेंसियों और अधिकारीयों को सावधान करते हुए कहा है कि DRI समेत सभी जांच एजेंसियों को नोटिस भेजते समय काफी सावधानी बरतनी चाहिए।

मनीकंट्रोल की मानें तो संजय मल्होत्रा ने सभी को कहा है कि नोटिस भेजने से पहले ये देखना आवश्यक है की टैक्स पेयर का इरादा टैक्स चोरी का है या कोई टेक्निकल गलती है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि एजेंसियों को सिर्फ रेवेन्यू ही नहीं बल्कि इकॉनमी के फायदे को भी देखना चाहिए। उन्होंने साफ़ कह दिया कि सोने के अंडे के चक्कर में सोने की मुर्गी को हलाल नहीं कर देना चाहिए। इंटरेस्ट ऑफ़ रेवेन्यू से बड़ा इंटरेस्ट ऑफ़ इकोनॉमी है, हमें इसका ध्यान रखना चाहिए।