लखनऊ: प्रदेशवासियों ने खट्टे-मीठे
यादों के याद करते हुए साल-2024 को अलविदा कहा हैं। वहीं, आंग्ल नव वर्ष-2025 का स्वागत
नांच, गाकर-झूमकर किया गया। लोगों ने ईश्वर से कामना की है कि ये वर्ष सभी के लिए खुशियां
लेकर आए। नव वर्ष को लेकर देर रात पुलिस सड़कों पर दिखी।
12 बजते ही उत्तर प्रदेश के सभी जिलों नया साल मुबारक हो। हैप्पी न्यू ईयर जैसे शब्दों
से गुंजायमान हो गया। छोटे-छोटे बच्चों और युवाओं ने झूमकर नए साल 2025 का स्वागत किया
हैं। लोगों ने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म फेसबुक, वाट्सअप, इंस्टाग्राम पर
अपने रिश्तेदारों व दोस्तों को बधाईयां और शुभकामनाएं दी है। इस समय बधाईयों सोशल मीडिया
भरा हुआ हैं। होटलों, क्लबों में देररात जश्न मनाया गया। बड़े बुजुर्गों ने अपने आराध्य
देवी-देवताओं से कामना की है कि ये साल सभी के लिए उमंग और तमाम खुशियां लेकर आए।
लखनऊ के आशियाना में रहने वाली ग्रहणी आशा ने बीते साल 2024 के उन महीनों को याद किया,
जिसमें उन्होंने कई उतार चढ़ाव देखें। उन्होंने कहा कि बीते वर्ष से उन्हें बहुत सारी
सीख मिली हैं। कानपुर की खुशबू का कहना है कि मैं ईश्वर से यही कामना करती हूं ये साल
सभी के अच्छा हो।
सड़को पर मुस्तैद रही पुलिस:
नए साल के आगमन पर पूरे प्रदेश में जश्न का माहौल है। सड़कों पर झूमकर गाकर बधाईयां
दे रहे हैं। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से यूपी पुलिस सड़कों पर मुस्तैद है। वहीं शराब
पीकर हुड़दंग मचाने वालों को हिदायत देकर उन्हें घर भेज रही हैं। जगह जगह वाहन चेकिंग
की गई।
सौजन्य: हि. स.
Recent Comments