नई दिल्ली: अवध ओझा को आज कौन नहीं जनता है। ये यूपीएससी के सबसे मशहूर शिक्षकों में से एक हैं। एक खबर के अनुसार अवध ओझा टीचिंग के क्षेत्र में सफलता पाने के बाद राजनीति के अखाड़े में उतरने की तैयारी कर चुके हैं। सोशल मीडिया पर उनके कई मोटिवेशनल स्पीच भी देखने को मिल जाते हैं जिनके viewers और followers लाखों-करोड़ों में हैं। 

अवध ओझा ने आज राजनीति का दामन थाम लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अवध ओझा ने आज अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ले ली है। पिछले कुछ समय से उनके आम आदमी पार्टी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं। इससे पहले भी एक बार उनके राजनीति में उतरने की चर्चा हुई थी। आपको बता दें कि 2025 में दिल्ली में विधानसभा चुनाव भी होना है।

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के रहने वाले अवध ओझा ने स्कूल की शिक्षा गोंडा से ही प्राप्त की थी। उसके बाद पटना यूनिवर्सिटी से उन्होंने बैचलर और मास्टर्स की डिग्री गणित विषय से हासिल की थी। उन्होंने कड़ी मेहनत से UPSC की प्रारंभिक परीक्षा पास कर ली थी परन्तु, मुख्य परीक्षा में असफल हो गए। फिर उन्होंने टीचिंग की और रुख किया। लगभग 15-16 वर्ष तक टीचिंग में अपनी धाक ज़माने के बाद अब पॉलिटिक्स में  विरोधियों से दो-दो हाथ करने को तैयार हो गए हैं।



सबसे बड़ा सवाल की क्या अवध ओझा जी 2025 में दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ेंगे?

सदस्यता समारोह में जब उनसे पूछा गया कि क्या वो 2025 विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं? तो इस पर उन्होंने जवाब दिया कि अब वो पार्टी का हिस्सा हैं। पार्टी जो भी आदेश देगी, वो वही करेंगे। वहीं, अरविंद केजरीवाल ने भी कहा कि थोड़ा सा सस्पेंस बना रहने देना चाहिए.

ओझा सर की राजनीति में दिलचस्पी

अवध ओझा की पॉलिटिक्स में दिलचस्पी काफी पहले से देखी जा रही थी। इससे पहले वो बीजेपी के कई नेताओं से संपर्क कर चुके थे और प्रयागराज सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी। परन्तु बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया। उनकी दूसरी पसंद कैसरगंज सीट थी परन्तु वहां के लिए भी बीजेपी से बात नहीं बन पाई। तो अब उन्होंने आम आदमी पार्टी का दामन थम लिया और अरविन्द केजरीवाल के साथ आ गए। इस से पहले भी वह कई मौकों पर अरविंद केजरीवाल की तारीफ कर चुके हैं.

कई नेताओं को लेकर दिए कई बयान

आपको बता दें कि अवध ओझा ने कई बार आपने मोटिवेशनल स्पीच के दौरान कई नेताओं की तारीफ कर चुके हैं। उन्होंने अखिलेश यादव को एक विजनरी नेता बताते हुए कहा था कि वो देश के प्रधानमंत्री बन सकते हैं।  उनकी नजर में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी से बेहतर नेता हैं और यह भी कहा था कि प्रियंका गाँधी एक अच्छी कोअर्डिनेटर और आयोजक हैं।

अवध ओझा ने दिया धन्यवाद

अवध ओझा ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता लेते ही आप के प्रमुख अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को धन्यवाद दिया।  उन्होंने कहा- मुझे शिक्षा के लिए काम करने का मौका दिया है।  आज मैं राजनीतिक पारी शुरू करने के मौके पर कहना चाहता हूं कि शिक्षा का विकास मेरे लिए सर्वोत्तम विकास है। उन्होंने सदस्यता लेते ही शिक्षा के विकास की बात कर दी। कहीं ऐसा तो नहीं है कि अवध ओझा अभी से अरविन्द केजरीवाल को ये संकेत दे देना चाहते हैं कि अगर दिल्ली में फिर से आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो उन्हें शिक्षा मंत्री का पोजीशन चाहिए। अगर ऐसा होता है तो फिर मनीष सिसोदिया का क्या होगा?

यूपीएससी शिक्षक अवध ओझा ने कुछ समय पहले ही अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी। तब से ही उनके Aam Aadmi Party में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थी। अरविंद केजरीवाल ने दोपहर 12 बजे दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की थी। इसी में अवध ओझा को आम आदमी पार्टी में शामिल करने का ऐलान किया गया। दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 करीब हैं और ऐसे में माना जा रहा है कि अवध ओझा को भी टिकट मिल सकता है। अगर ऐसा होता है तो उनका राजनीति में उतरने का सपना भी पूरा हो जाएगा।