नई दिल्ली (हि.स.): दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा
ने मंगलवार को कहा कि जिस दिन का हर दिल्लीवाले को इंतजार था, आखिरकार चुनाव आयोग ने
वह तारीख आज घोषित कर दी। उन्होंने कहा कि 5 फरवरी को दिल्ली के 1,55,24,958 मतदाता
एक नई बेहतर और खूबसूरत दिल्ली बनाने वाले विजन को वोट करेंगे और 8 फरवरी को दिल्ली
में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कमल का फूल खिलेगा और दिल्ली में डबल
इंजन की सरकार बनेगी।
यहां आज एक संवाददाता सम्मेलन में वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि जो लोग झूठ का गुब्बारा
फूला रहे थे और चुनाव अधिकारियों को धमका कर राजनीतिक दवाब बना रहे थे, अब आचार संहिता
लागू हो जाने के कारण आज उन सब के मुंह पर ताला लग गया है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग
द्वारा जो तारीख बताई गई है उसका भाजपा स्वागत करती है और निःसंदेह दिल्ली की जनता
भी ऐसी भ्रष्टाचारी और दिल्ली को लूटने वाली आप-दा सरकार को सत्ता से भगाने के लिए
संकल्पित है।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि इस पूरे चुनाव के लिए 13033 बूथों पर हमारे कार्यकर्ता
हैं और डोर टू डोर लोगों से संपर्क करना, वोटर लिस्ट की जांच करना और दिल्ली की जनता
से केजरीवाल सरकार की 10 सालों की नाकामी से अवगत कराने का काम कर रहे हैं। दिल्ली
की जनता की जो आवाज आ रही है, वह परिवर्तन की बदलाव की आवाज है। वह भाजपा सरकार के
पक्ष में आवाज है, इसलिए दिल्ली से अब आप-दा जा रही है और भाजपा आ रही है। सचदेवा ने
कहा कि दिल्ली का चुनाव इस बार सप्ताह के बीच बुधवार का है और दिल्ली वाले इस बार इस
दिन को सर्वश्रेष्ठ मतदान दिवस के रूप में बदलेंगे और दिल्ली में ऐतिहासिक मतदान के
साथ सत्ता परिवर्तन होगा।
प्रेसवार्ता में मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि 8 फरवरी
की दिल्ली की दोपहर दिल्ली को एक नया बसंत देगी, जब मतगणना के बाद भाजपा की सरकार बनेगी।
Recent Comments