पूर्णिया/पटना: सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रशांत किशोर को पुलिस ने पटना गाँधी मैदान से  हिरासत में ले लिया है। पुलिस उन्हें आज सुबह 3 बजकर 40 मिनट पर अनशन स्थल से जबरदस्ती उठा ले गई।

हालाँकि कहा ये जा रहा है कि डॉक्टर ने रूटीन चेक-अप के बाद उन्हें अनशन तोड़ने की सलाह दी थी क्यूंकि, उनकी हालत ख़राब हो रही थी। चार दिनों से उन्होंने कुछ भी नहीं खाया पिया था। उन्हें पटना AIIMS में भर्ती कराया गया है।

ख़बरों के अनुसार, हिरासत में लेने से पहले उनके साथ गाली गलौज और मार-पीट भी की गई है। प्रशांत किशोर के साथ किये गए इस प्रकार के व्यवहार से बिहार के जन सुराजी आक्रोश में हैं। बिहार के सभी जन सुराजी इस गिरफ़्तारी के खिलाफ आंदोलन पर उतर सकती है। उनका कहना है कि जब प्रशांत जी शांतिपूर्वक अनशन कर रहे थे तो उनके साथ ऐसा व्यवहार क्यों किया गया। सरकार द्वारा किया गया इस प्रकार का बलप्रयोग हो ना हो किसी बड़े आंदोलन को जन्म दे सकता है।

 हम आप को पल पल की जानकारी देते रहेंगे। आप बने रहिये GPNewsBihar के साथ।