नई दिल्लीः पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह पंचतत्व में विलीन हो गए। डा. सिंह को दिल्ली के निगम बोध घाट पर नेताओं और परिवार द्वारा अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सलामी दी गई और पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के साथ-साथ राजनेताओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राहुल गाँधी सोनिया गाँधी के अलावे कई लोग निगम बोध घाट पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार समारोह में मौजूद रहे।