अररिया: बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित
अंडर 23 मेन्स इंटर डिस्ट्रिक्ट किक्रेट टूर्नामेंट में अररिया का विजयी अभियान लगातार
जारी है।अपने तीसरे मैच ने अररिया ने सोमवार को पूर्णिया को छह विकेट से हराया।सीमांचल
जोन के अंतर्गत सोमवार को खेले गए 50 ओवर के मुकाबले में पूर्णिया ने पहले बल्लेबाजी
की और 26.3 ओवर मे 89 रनो पर पूरी टीम सिमट गई।
जवाब में बल्लेबाजी करते हुए अररिया की टीम महज 17.3 ओवर में ही अपने 4 विकेट खोकर
90 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीत लिया। अररिया की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कृष कुमार
ने नाबाद 61 रन, अंकित सिंह ने नाबाद 17 रन रन की पारी खेली।वहीं अररिया की ओर से गेंदबाजी
करते हुए अमन कुमार ने 4 विकेट,उत्तम कुमार 3 विकेट,अमन राज ने 2 विकेट,यशवर्द्धन दास
ने 1 विकेट लिए। अररिया के अमन कुमार प्लेयर ऑफ द मैच बने।हिस
अररिया की लगातार तीसरी जीत, पूर्णिया को 6 विकेट से हराया

Recent Comments