हरिद्वार: 26 दिसंबर 2024 (हि.स.)। ज्वालापुर
कोतवाली पुलिस ने भैंस का कटान करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे
से भैंस का मांस व कटान के उपकरण बरामद किए हैं।
जानकारी के मुताबिक ज्वालापुर कोतवाली पुलिस को मोहल्ला कस्सावान चौधरी वाली गली छोटी
पुलिया के पास गली में दुकान के अवैध पशु कटान की सूचना मिली। सूचना पर कार्यवाही करते
हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दो आरोपितों को भैंस का काटन करते हुए धर दबोचा। पुलिस
ने आरोपितों के कब्जे से 40 किलो भैंस का मांस व कटान के उपकरण बरामद किए। पुलिस पूछताछ
में आरोपितों ने अपने नाम पते आरिफ व दानिश निवासीगण मोहल्ला कस्सावान कोतवाली ज्वालापुर
जनपद हरिद्वार बताए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम में मुकदमा दर्ज
कर उनका चालान कर दिया है।
भैंस का कटान करते दो गिरफ्तार, मांस व उपकरण बरामद

Recent Comments