अररिया: बैंककर्मी पर गोली चलाकर गंभीर
रूप से घायल करने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया हपुलिस ने इस मामले में पांच
अपराधियों को गिरफ्तार किया है।जिले के पलासी थाना क्षेत्र के फुलसरा सालगोड़ी मोड़
के पास अपराधियों ने 24 दिसंबर की रात को कालियागंज बंधन बैंक शाखा के कर्मचारी दीपक
कुमार यादव काे गोली मार दी थी।सिकटी थाना क्षेत्र के पोखरिया के रहने वाले दीपक कुमार
को कमर के पास पीठ साइड में गोली लगी थी और गंभीर हालत में उसका इलाज पूर्णिया के निजी
अस्पताल में किया गया था।
बैंक कर्मी पर हुए गोलीबारी का पुलिस ने खुलासा कर लिया है।बैंककर्मी पर गोली चलवाने
वाला उसकी मंगेतर ही निकली,जिन्होंने अपने बॉय फ्रेंड के साथ मिलकर घटना को अंजाम देने
के लिए शार्प शूटर का प्रयोग किया था और उसे 50 हजार रूपये की सुपाड़ी दी थी।घटना के
उद्भेदन को लेकर एसपी अमित रंजन ने एसआईटी का गठन किया था।गठित एसआईटी टीम ने तकनीकी
अनुसंधान का सहारा लेते हुए मामले का खुलासा किया।मामले में पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान
का सहारा लेते हुए मंगेतर सहित उसके बॉय फ्रेंड और तीन शूटर को गिरफ्तार किया।पुलिस
ने इनके पास से 2 देसी पिस्टल, 2 मैगजीन, 4 कारतूस,2 मोबाइल फोन और 30 हजार रुपये भी
जब्त किया है।
एसपी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बंधन बैंक कर्मी दीपक कुमार यादव की शादी
निशा कुमारी के साथ तय हुई थी।घर वालों द्वारा तय शादी निशा को कबूल नहीं था।वह अपने
बॉय फ्रेंड मनोहर कुमार के साथ शादी करना चाहती थी।जिसको लेकर बॉय फ्रेंड मनोहर के
साथ मिलकर निशा ने अपने होने वाले पति को ही रास्ते से हटाने के लिए षडयंत्र रचा।अपने
होने वाले पति को मरवाने के लिए शूटर का सहारा लिया गया।तीन शूटरों को 50 हजार रूपये
में मर्डर करवाने की निशा और मनोहर ने सुपाड़ी दी।इसी सुपाड़ी के तहत 24 दिसम्बर को
जब बंधन बैंक कर्मी दीपक कुमार यादव बैंक से रात को वापस लौट रहे थे तो फुलसरा सालगोड़ी
मोड़ के पास अपराधियों ने उनपर गोलीबारी कर उन्हें घायल कर दिया।
एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वारदात को अंजाम देने के लिए युवती और उसके बॉयफ्रेंड
ने अपराधियों को 50 हजार रुपये की सुपाड़ी दी थी।उन्होंने बताया कि कार्रवाई के दौरान
2 देसी पिस्टल,2 मैगजीन, 4 कारतूस,2 मोबाइल फोन और दिए गए 50 हजार रूपये में से 30
हजार रुपये बरामद किए गए।एसपी ने पलासी थाना पुलिस के साथ डीआईयू टीम के द्वारा सफलतापूर्वक
उद्भेदन कर लिए जाने का दावा किया।
सौजन्य: हि.स.
Recent Comments